Affiliated U.P Board (Code-1007)
Call: + 91-6392729009 || +91-9415715880
तुलसी दास इण्टर कालेज की स्थापना सन् 1932 में प्रगतिशील विचारों एवं पुनीत उद्देश्य "शिक्षा के माध्यम से समाज में संस्कार युक्त युवकों का सर्वांगीण विकास" से प्रेरित होकर ब्राह्मण शिक्षा समिति गठित कर ब्राह्मण हाईस्कूल की स्थापना वसंत पंचमी के दिन सन् 1932 में माँ सरस्वती पूजन के साथ की गई जिसका उद्भव विकास एवं मूल उद्देश्य आज भी बना हुआ है। तत्कालीन युग पुरुष पं० गुलाब दत्त पाण्डेय के कर्म योग से सन्त पुरूष महायोगी स्व० चन्द्रभाल ओझा संस्थापक प्रधानाचार्य ने अपने रक्त से इस विद्यालय को सिंचित करते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रखा सन् 1948 में सवैधानिक अनिवार्यता के कारण ब्राह्मण शिक्षा समिति को ब्राह्मण हाई स्कूल का नाम परिवर्तित कर तुलसी दास इण्टर कालेज रखना पड़ा। यद्यपि उस समय संकल्पना यह भी थी कि इस विद्यालय को महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा। जिसके कारण (टी डी एम) तुलसीदास महाविद्यालय के नाम से लोग जानते हैं। प्रबन्धक चिल्लुपार विधायक माननीय पंडित हरिशंकर तिवारी जो उत्तर प्रदेश सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहें , के अथक प्रयासों से इण्टर मीडियेट कक्षाओं के विभिन्न विषयोः समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान,विज्ञान, कला, वाणिज्य में स्थाई मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से वर्ष 1997 में प्राप्त हुई है । इस प्रकार इस विद्यालय में लगभग इण्टर के सभी विषयों का अध्यापन किया जा रहा है। विद्यालय को गर्व है कि 05 सितम्बर 1997 को राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार महामहिम शंकर दयाल शर्मा द्वारा विद्यालय के शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता श्री गिरिश चन्द्र पाण्डेय को प्राप्त हुआ है। 05 अक्टूबर 2016 को श्री अरविंद मिश्र ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित होकर विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया। 2016 से विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या में प्रतिवर्ष उत्तरोत्तर वृद्धि हुई।विद्यालय में वाईफाई (wifi) ,बायोमेट्रिक , सीसी टीवी कैमरा स्थापित किया गया। विद्यालय में इस वर्ष वेबसाइट का निर्माण किया गया है जिसका लिंक अड्रेस (http://www.tdic.in) है। इस वर्ष शासन के आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय के अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं के ईमेल अड्रेस और मोबाइल नंबर upmsp की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के ईमेल अड्रेस , फोटो, मोबाइल नंबर एवं योग्यता भी upmsp की वेबसाइट पर अपडेट है। विद्यालय से अध्यनरत कई छात्र छात्राओं ने डाक्टर , इंजीनियर , सांसद , विधायक, साहित्यकार आदि पदों को सुशोभित कर चुके हैं। वर्तमान समय में श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी , श्री राजीव शुक्ला आई आई टी रुड़की के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।